Gold Rate Today : लॉकडाउन में ताबड़तोड़ रिकॉर्ड कायम करने वाला सोना वट सावित्री से पहले हुआ सस्ता, चांदी भी पड़ गयी नरम

लॉकडाउन के दौरान ताबड़तोड़ रिकॉर्ड कायम करने वाला सोना गुरुवार को वट सावित्री पूजा से पहले एक बार फिर सस्ता हो गया और उधर चांदी की कीमतों में भी नरमी नजर आयी.

By Agency | May 21, 2020 6:31 PM

नयी दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान ताबड़तोड़ रिकॉर्ड कायम करने वाला सोना गुरुवार को वट सावित्री पूजा से पहले एक बार फिर सस्ता हो गया और उधर चांदी की कीमतों में भी नरमी नजर आयी. गुरुवार को बुलियन मार्केट में 24 कैरेट का सोना 274 रुपये सस्ता होकर 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, बुधवार को यह 47,260 रुपये प्रति 10 पर बिका था. वहीं, चांदी भी करीब 655 रुपये प्रति किलो की दर से नरम पड़ गयी थी.

Also Read: Bullion Market में 45,883 रुपये के स्तर पर पहुंचा Gold, जानिए आज के सोना-चांदी का भाव

फ्यूचर मार्केट में सोने के भाव में मामूली गिरावट : विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम कर लेने की वजह से वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 0.75 फीसदी घटकर 46,776 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 355 रुपये या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 46,776 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 2,854 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वहीं, सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 403 रुपये या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 46,937 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 10,663 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,734.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

सुस्त मांग और कमजोर चांदी की फ्यूचर प्राइस में गिरावट : कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी 753 रुपये की हानि के साथ 48,305 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 753 रुपये या 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 48,305 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 9,171 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इस बीच, न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17.66 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Next Article

Exit mobile version