Gold Rate Today : शादी के सीजन में भरपूर मांग के बीच सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

Gold Rate Today : सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.

By Agency | November 27, 2020 8:16 PM

Gold Rate Today : सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.

पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,286 रुपये प्रति किग्रा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली लाभ के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, कोविड-19 महामारी के टीके की प्रगति को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया जिससे सोने की कीमत में सुधार आया. आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल सकता है.

गौरतलब है कि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. त्योहारी सीजन से ही इन कीमती धातुओं का बाजार तेज है. कोरोना के कारण बाजार पर असर है. लेकिन धनतेरस में खूब बिकवाली हुई. दीपावली में भी सोने-चांदी की खूब मांग थी जिसके कारण सोना चढ़ा भी था.

Also Read: Australia vs India,1st ODI : जानिए भारत की हार के पांच बड़े कारण…

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version