Gold Price Today : करीब 1300 रुपये महंगा हो गया सोना, जानें क्या है आज का भाव

सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोने की कीमत (Rate of Gold) में गुरुवार को यानी आज (Today Gold Price) जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. sone ka bhaw aaj

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 1:43 PM

सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोने की कीमत (Rate of Gold) में गुरुवार को यानी आज (Today Gold Price) जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. 4 दिसंबर की डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो यह पिछले सत्र में 48643 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि गुरुवार को यह 1231 रुपये की तेजी के साथ 49874 रुपये पर खुला.

तीन दिसंबर की सुबह दस बजे के करीब सोना 2.66 फीसदी यानी 1293 रुपये की तेजी के साथ 49936 पर कारोबार करता नजर आया. फरवरी डिलीवरी वाला सोना 253 रुपये और अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 307 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा.

सोना वायदा कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दो दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 90 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. इसमें 12,892 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

Also Read: MDH Masala king Dharmpal Gulati Died : पाकिस्तान से भारत पहुंचे धर्मपाल गुलाटी के पॉकेट में थे महज 1500 रुपये, तांगे वाले से मसाला किंग बनने की कहानी…

बाजार विश्लेषकों ने क्या कहा : बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,818.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Also Read: 7th pay commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, बढ़ने वाली है सैलरी,केंद्र की मोदी सरकार तैयारी में…

दिल्ली सर्राफा बाजार : इधर वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 675 रुपये की तेजी के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को सोने की कीमतें 1,800 डॉलर के स्तर से ऊपर रही जिससे लाभ की स्थिति बनी रही.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version