Gold Price Updates : 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना! जान लें नया भाव

Gold Rate Today: यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की कीमत पर एक बार नजर दौड़ा लें. जी हां... मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना (Gold price) शुक्रवार को 99 रुपये की गिरावट के साथ खुला. जैसे-जैसे दिन चढ़ा पीली धातु में और गिरावट आई. sone ka bhaw,sona hua sasta

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 9:30 AM
  • वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया

  • पूरे हफ्ते सोना में गिरावट दर्ज की गई

  • सोने की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की गिरावट

Gold Rate Today: यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो नई कीमत पर एक बार नजर दौड़ा लें. जी हां… कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 161 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,577 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.91 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,759.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

सोने में 342 रुपये और चांदी में 2,007 रुपये की भारी गिरावट: इधर वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख के समाचारों से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को बहुमूल्य धातुओं में नरमी बढ गयी। स्थानीय बाजारमें सोने का भाव 342 रुपये की गिरावट के साथ 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 2,007 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,419 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,941 रुपये पर और चंदी 69,426 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आने के बावजूद वैश्विक बाजारों में सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 342 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,760 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

Also Read: LPG Subsidy Status : गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आ रहा है या नहीं, ऐसे करें पता

ऑल टाइम हाई हुआ था सोना : यदि आपको याद हो तो सोने ने पिछले साल अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था. इस वक्त की बात करें तो सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था. तब से अब तक की कीमत पर नजर डालें तो सोना करीब दस हजार रुपये सस्ता हुआ है. चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुने का काम किया था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी. तब से अब तक चांदी करीब दस हजार रुपये सस्ती हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version