Gold Price Today: बजट के पहले महंगा हो गया सोना, जानें आज का भाव

Gold Price Today: पिछले साल सोना अगस्‍त के महीने में अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8206 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता नजर आ रहा है. वहीं चांदी अधिकतम रेट 76004 रुपये से 15110 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 2:16 PM

Gold Price Today/ 31 January: शादी के सीजन में यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…1 फरवरी को यानी मंगलवार को देश का बजट पेश होने वाला है उससे पहले सोना महंगा हो गया है. सप्ताह के पहले दिन यानी आज (31 January Gold Rate) सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 133 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. इसके बाद पीली धातु की कीमत 48048 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 322 रुपये प्रति किलो नरम होकर 60898 रुपये पर नजर आ रही है.

ऑल टाइम हाई से कितना कम है सोने की कीमत

पिछले साल सोना अगस्‍त के महीने में अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8206 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता नजर आ रहा है. वहीं चांदी अधिकतम रेट 76004 रुपये से 15110 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट पर नजर डालें तो सोमवार को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 44012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36036 रुपये पर नजर आई. अब 14 कैरेट सोने का भाव 28108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से आपको देना होगा.

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

आपको बता दें कि इससे पहले कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 65 रुपये की गिरावट के साथ 47,845 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 65 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,845 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी.

Also Read: केंद्रीय बजट 2022 लाइव अपडेट: Economic Survey में अगले साल विकास दर घटने का अनुमान
ऑल टाइम हाई यानी 56,000 रुपये को पार कर सकता है सोना

बाजार के जानकारों के अनुसार अगले 12 से 15 महीनों में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई यानी 56,200 रुपये के पार पहुंच सकता है. जानकारों ने इसके 1.50 लाख रुपये प्रति औंस को पार करने की उम्मीद व्यक्त की है. इस संबंध में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सोने की कीमत का दृष्टिकोण सकारात्मक है. पीली धातु की कीमत में किसी भी गिरावट को निवेशकों द्वारा अच्छे खरीदारी अवसर के रूप में देखाना चाहिए.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version