Gold Price Today : बजट के एक दिन पहले सोने की कीमत में गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Price Today : मंगलवार को सोने की कीमत 128 रुपये घटकर 56,919 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. बजट के पहले भाव में आयी गिरावट के क्या है मायने

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2023 5:17 PM

Gold Price Today : बुधवार यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी जिसपर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. महंगाई से बेहाल आम लोगों को केंद्र सरकार से आम बजट में राहत मिलने की उम्मीद है. उम्मीद है कि यह चुनावी बजट होगा जिसमें लोगों को राहत देने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर सकती है. इधर बजट के एक दिन पहले सोने की कीमतत में गिरावट दर्ज की गयी है.

सोने की कीमत 128 रुपये घटी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 128 रुपये घटकर 56,919 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 128 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,919 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 19,349 लॉट का कारोबार हुआ.

Also Read: Gold Price News : जल्द सोना होगा साठ हजारी! सोने में निवेश को लेकर जान लें ये बात
बाजार विश्लेषकों ने क्या कहा

सोने की कीमत को लेकर बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 1,929.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि बाजार के कारोबारियों को केंद्रीय बजट 2022-23 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती किये जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हालांकि, हमें इस बारे में आधिकारिक घोषणा किये जाने का इंतजार है.

दिल्ली सर्राफा का हाल

इधर कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गयी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,885 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 379 रुपये की गिरावट के साथ 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Next Article

Exit mobile version