Gold price : इस महीने अब तक 5,000 रुपये तक घट गया सोना का दाम, जानिए आज 10 ग्राम की क्या रही कीमत

Gold price news today : अगस्त के महीने में अब तक सोना की कीमतों में करीब 5,000 रुपये तक गिरावट आ चुकी है. इस महीने की शुरुआत में सोना की कीमत 56,200 रुपये थी, जो ऊपरी स्तर से गिरकर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गयी है. वहीं, वहीं, चांदी भी 13,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गयी है. इसकी कीमतें 78,000 रुपये से गिरकर 65,000 रुपये के करीब पहुंच गयी है.

By Agency | August 26, 2020 8:56 PM

Gold price news today : अगस्त के महीने में अब तक सोना की कीमतों में करीब 5,000 रुपये तक गिरावट आ चुकी है. इस महीने की शुरुआत में सोना की कीमत 56,200 रुपये थी, जो ऊपरी स्तर से गिरकर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गयी है. वहीं, वहीं, चांदी भी 13,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गयी है. इसकी कीमतें 78,000 रुपये से गिरकर 65,000 रुपये के करीब पहुंच गयी है.

उधर, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूती और वैश्विक बिकवाली के कारण इसमें 210 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी का कहना है कि कोविड19 की वैक्सीन की संभावनाओं से जुड़ी आशा और अमेरिका-चीन के अधिकारियों के बीच से उत्पन्न सकारात्मक संकेतों से अर्थव्यवस्था के बारे में उत्साह जगा है. यही कारण है कि सोने में लगातार गिरावट दिख रही है.

Also Read: EMI Moratorium पर ब्याज माफ होगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी निधि के सतत निवेश के कारण बुधवार को रुपया तीन पैसे की मजबूत के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस था. पटेल ने यह भी कहा कि कोविड-19 का टीका को लेकर उम्मीद बढ़ने और अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव कम होने से बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही.

Also Read: MSY : इस योजना में महिला उद्यमियों को केवल 5 फीसदी सालाना ब्याज पर मिलता है लोन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ…

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version