Gold Price: सोने की मांग बढ़ी सितंबर तिमाही में 47 प्रतिशत की उछाल

Gold Price: भारत में सोना चांदी की मांग में बढ़त दिखने लगी है, त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़ कर 139.1 टन हुई है.

By PankajKumar Pathak | October 29, 2021 11:12 AM

भारत में सोना चांदी की मांग में बढ़त दिखने लगी है, त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़ कर 139.1 टन हुई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के चलते यह तेजी आयी है.

डब्ल्यूजीसी के मुताबिक भारत में सोने की मांग कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गयी है और आगे भी इसमें तेजी बने रहने की उम्मीद है. वर्ल्ड गाेल्ड काउंसिल ने अपनी ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स, 2021′ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 की सितंबर तिमाही के दौरान देश में सोने की कुल मांग 94.6 टन थी.

मूल्य के लिहाज से समीक्षाधीन तिमाही में भारत में सोने की मांग 37 प्रतिशत बढ़ कर 59,330 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 43,160 करोड़ रुपये थी. आर्थिक गतिविधियों में तेजी व उपभोक्ता मांग में सुधार का असर आभूषणों की मांग में 58 प्रतिशत का इजाफा

Also Read: Gold And silver Rate : त्योहारी सीजन में सोना – चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें क्या है भाव

रिपोर्ट के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही में भारत में आभूषणों की कुल मांग 58 प्रतिशत बढ़ कर 96.2 टन हो गयी, जबकि 2020 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान यह 60.8 टन थी. कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए कुल निवेश मांग 27 प्रतिशत बढ़ कर 42.9 टन हो गयी, जो 2020 की समान तिमाही में 33.8 टन थी. मूल्य के लिहाज से सोने की निवेश मांग 19 प्रतिशत बढ़ कर 18,300 करोड़ रुपये हो गयी.

वैश्विक स्तर पर घटी है मांग 

डब्ल्यूजीसी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 2020 की समान अवधि की तुलना में 7%गिरकर 831 टन रह गयी. 2020 मांग 894.4 टन थी. गोल्ड ईटीएफ से निकासी से यह गिरावट आयी है.

औसत कीमत कम हुई

सितंबर तिमाही के दौरान सोने की कीमतें सालाना आधार पर घट कर औसतन 42,635 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 2020 की समान तिमाही में यह 45,640 रुपये और अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान 43,076 रुपये थी.

Also Read: Amazon Dhanteras Store : ब्रांडेड ज्वेलर्स से खरीदें सोना-चांदी का सिक्का, मिलेगा दमदार कैशबैक
187% बढ़ा सर्राफा आयात

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर तिमाही में बिना करों के शुद्ध सर्राफा आयात 187 प्रतिशत बढ़ कर कुल 255.6 टन हो गया, जो जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 2020 की समान अवधि में 89 टन था.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,000 पार

दिल्ली सर्राफा बाजार में त्योहारों के बीच गुरुवार को सोना का भाव 112 रुपये बढ़ कर 47,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले सत्र में यह 46,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके उलट चांदी के दाम 203 रुपये की गिरावट के साथ 63,767 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,970 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

Next Article

Exit mobile version