Gautam Adani ने एलएनजी पर लगाया बड़ा दांव, अदाणी टोटल गैस के शेयर में दिखेगा एक्शन

Gautam Adani की अदाणी ग्रुप के द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा के साथ लिक्विड नेचुरल गैस यानी एलएनजी को केंद्र में रखकर बिजनेस प्लान बनाये जा रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि प्रमुख शहरी गैस वितरक (CGD) कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड वृद्धि के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर बड़ा दांव लगा रही है.

By Madhuresh Narayan | February 23, 2024 3:27 PM

Gautam Adani की कंपनियां लगातार तेजी से देश के बदले उर्जा जरूरतों और सरकार के द्वारा किये जा रहे सुधार कार्यों के अनुकूल निवेश की तैयारी कर रही है. अदाणी ग्रुप के द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा के साथ लिक्विड नेचुरल गैस यानी एलएनजी को केंद्र में रखकर बिजनेस प्लान बनाये जा रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि प्रमुख शहरी गैस वितरक (CGD) कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड वृद्धि के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर बड़ा दांव लगा रही है. सरकार की गैस नीति में एलएनजी को तेजी से बढ़ावा देने और ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) के उत्सर्जन को नियंत्रित करने की पहल के बीच कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है. इस खबर के बाद, आज टोटल गैस के शेयरों में तेजी देखे जाने की उम्मीद है. पिछले एक महीने में अदाणी टोटल गैस के स्टॉक ने निवेशकों को 1.60 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. हालांकि, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 0.11 प्रतिशत यानी 1.15 रुपये की तेजी के साथ 1,006.30 पर बंद हुआ था.

Read Also:

Indian Economy: 2047 तक भारत बनेगा 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था! जी-20 शेरपा ने बताया फॉर्मूला

क्या अदाणी टोटल का प्लान


कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का लक्ष्य लंबी दूरी के वाणिज्यिक वाहनों के लिए डीजल की जगह प्राथमिक ईंधन के रूप में एलएनजी को बढ़ावा देना है. इसके लिए वाहन क्षेत्र से संबंद्ध कंपनियों, मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम), परिचालकों और रेट्रोफिटमेंट कंपनियों जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ रणनीतिक गठजोड़ किए जा रहे हैं. एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि एलएनजी की सबसे बड़ी चुनौती वितरण है. इस समय हमारे पास केवल मुट्ठी भर एलएनजी वितरण स्टेशन हैं और यही असली चुनौती है. परिचालक वितरण नेटवर्क तैयार होने तक इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं. दूसरी ओर पेट्रोलियम विपणन कंपनियां (ओएमसी) एलएनजी आउटलेट की संख्या में विस्तार नहीं कर रही हैं.

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही कंपनी


सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि कंपनी इस हरित ईंधन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है. एटीजीएल ने पिछले दो माह में वैकल्पिक ईंधन प्रणाली विनिर्माता शिगन, क्रायोजेनिक लिक्विड स्टोरेज, आईनॉक्स सीवीए और अदाणी सीमेंट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में इस तरह की और साझेदारियां करेगी.

Next Article

Exit mobile version