पीएफ खाते में बैलेंस चेक करना हुआ आसान, EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट

EPFO Passbook Lite: ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए पासबुक लाइट फीचर लॉन्च किया है, जिससे पीएफ बैलेंस चेक करना और भी आसान हो गया है. अब यूजर्स केवल यूजर्स और ओटीपी के जरिए सीधे अपने योगदान, बैलेंस और निकासी की जानकारी देख सकते हैं. नौकरी बदलने पर अनेक्स्चर के ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है. यह नया फीचर 8 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत प्रदान करेगा.

By KumarVishwat Sen | September 19, 2025 7:26 PM

EPFO Passbook Lite: देश के लाखों कर्मचारी अब अपने पीएफ खाते में बैलेंस को आसानी से चेक कर सकेंगे. इसका कारण यह है कि इएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने अपने सदस्यों के लिए एक नया फीचर पासबुक लाइट को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के जरिए अब कोई भी सदस्य अलग-से लॉगिन किए बिना ही अपना पीएफ खाते में रकम देख पाएगा. पहले पीएफ बैलेंस, योगदान और ट्रांजैक्शन डिटेल्स देखने के लिए पासबुक पोर्टल पर जाना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर से इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।.

पासबुक लाइट क्या है?

मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पासबुक लाइट पीएफ पासबुक के पोर्टल का हल्का वर्जन है, जिसमें सदस्य सीधे सदस्य पोर्टल पर जाकर अपना कुल बैलेंस, योगदान और निकासी की जानकारी देख सकेंगे. कोई जटिल प्रक्रिया या बहुत सी स्टेप्स उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सब कुछ बस एक क्लिकों में संभव है. यह सुविधा श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन ईपीएफओ द्वारा शुरू की गई है.

कैसे करें पासबुक लाइट का इस्तेमाल

  • ईपीएफओ के पासबुक लाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर पासबुक लाइट का विकल्प चुनें।.
  • अब अपना यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) दर्ज करें।.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) डालें.
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद आपकी पीएफ पासबुक स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें योगदान, निकासी एवं कुल बैलेंस की जानकारी होगी.

क्यों शुरू किया गया पासबुक लाइट

पासबुक लाइट को लॉन्च करने के पीछे कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करना है. पहले पीएफ पासबुक या बैलेंस देखने के लिए यूजर्स को पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था. कभी लॉगिन समस्याएं होती थीं, नेटवर्क की समस्या आ जाती थी या टेक्निकल दिक्कतें आती थीं. इन परेशानियों को देखते हुए ईपीएफओ ने यह पासबुक लाइट फीचर लॉन्च किया है ताकि पीएफ डिटेल्स देखना आसान हो जाए.

ट्रांसफर सर्टिफिकेट का खुला रास्ता

रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी बदलने पर पीएफ खाता जब नए कार्यालय में ट्रांसफर होता है, तो पुराना कार्यालय अनेक्स्चर के नामक ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार करता है. पहले यह सर्टिफिकेट कर्मचारियों को तभी मिलता था, जब वे अलग से रिक्वेस्ट करते थे. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. कर्मचारी अब खुद ही अपने सदस्य पोर्टल से अनेक्स्चर के पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे. इससे ट्रांसफर प्रोसेस और पारदर्शिता बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इनकम टैक्स ने भेजना शुरू कर दिया रिफंड, आपका आया क्या? चेक करें खाता

सदस्यों को होंगे ये फायदे

ईपीएफओ पासबुक लाइट से देश में पीएफ सिस्टम से जुड़े करीब 8 करोड़ सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा. इसकी खासियत यह है कि जितना समय लॉगिन, ओटीपी, पासबुक आदि पर लगता था, वह काफी घटेगा. इसके साथ ही, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और क्लेम स्टेटस जैसी सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. क्लेम प्रक्रिया का समय कम होगा और यूजर के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने इंट्रेस्ट रेट में की कटौती तो अब क्या करेगा आरबीआई? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.