EPFO : अगर आप भूल गये हैं अपना UAN नंबर तो ऐसे जान सकते हैं, पढ़ें क्या है पूरी प्रक्रिया

अगर यूएन नंबर ना हो तो कई परेशानी हो सकती है, आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन ही कुछ जानकारी भरकर कैसे और किस प्रक्रिया के माध्यम से यह जान सकते हैं. सबसे पहले आपको ईपीएफओ ( EPFO ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 5:25 PM

अगर आप किसी वजह से कर्मचारी भविष्य निधि का यूएन नंबर भूल गये हैं तो आप बड़ी ही आसानी से कुछ प्रक्रिया का पालन करके इसे जान सकते हैं. अगर आपके पास यूएन नंबर है तो आप ऑनलाइन कई जानकारी अपने ईपीएफ अकाउंट की जान सकते हैं.

अगर यूएन नंबर ना हो तो कई परेशानी हो सकती है, आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन ही कुछ जानकारी भरकर कैसे और किस प्रक्रिया के माध्यम से यह जान सकते हैं. सबसे पहले आपको ईपीएफओ ( EPFO ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां पहुंचकर आपको हमारी सेवा ( Our service ) पर जाकर फोर इंप्लाई ( for Employees ) में क्लिक करके मेंबर यूएन / ऑनलाइन सर्विस ( OCS/OTCP) के बाद Know yous UAN Status पर क्लि करना है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको इसके बाद सदस्य आईडी या आधार नंबर या फिर पैन नंबर दर्ज करना होगा.

Also Read: एसबीआई कर रहा है कई संपत्तियों की नीलामी, सस्ते में घर खरीदने का शानदार मौका

यह जानकारी देने के बाद आपको आपको अपना नाम आपके जन्म की तिथी अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा दर्ज करना है और Get Authorization Pin पर क्लिक कर देना है .

इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है कि आप यहां जो भी जानकारी दे रहे हैं वह पहले से कंपनी को दी गयी जानकारी से मिलनी चाहिए. अगर आप दोनों जगह अलग- अलग जानकारी भरेंगे तो आपके परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: अब 24 घंटे में कभी भी लग सकता है वैक्सीन, केंद्र सरकार ने खत्म कर दी समयसीमा

इस प्रक्रिया के तहत आप यूएन नंबर हासिल कर सकते हैं. एक तो आपको जो सैलरी स्लिप मिलती है उस पर आपका यूएन नंबर लिखा होता है लेकिन अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है और तुरंत यह नंबर जानना जरूरी है तो हमने जो प्रक्रिया बतायी उससे आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version