Twitter के साथ कानूनी लड़ाई के बीच Elon Musk ने बेच डाले Tesla के 79 लाख शेयर

मस्क ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला इंक में अपने करीब 80 लाख शेयर बेचे हैं. टेस्ला और ट्विटर दोनों में ही मस्क सबसे बड़े शेयरधारक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 2:09 PM

Elon Musk Legal Dispute with Twitter: ट्विटर के साथ कानूनी लड़ाई से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने करीब सात अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. मस्क ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.

मस्क ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला इंक में अपने करीब 80 लाख शेयर बेचे हैं. टेस्ला और ट्विटर दोनों में ही मस्क सबसे बड़े शेयरधारक हैं.

मस्क ने ट्वीट किया, अगर ट्विटर सौदे को पूरा करने का दबाव बनाती है और कुछ इक्विटी साझेदार साथ नहीं आते हैं तो टेस्ला के शेयरों की आपातकालीन बिक्री से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

मस्क ने आरोप लगाया था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया. मस्क ने इस साल की शुरुआत में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया था.

Also Read: Twitter Deal पर फंस गए हैं Elon Musk? मुकदमे में तैयारी के लिए मांगा महीनों का वक्त

Next Article

Exit mobile version