Eco India Mobility IPO: कार किराये पर देने वाली कंपनी लेकर आएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किया दस्तावेज

Eco India Mobility IPO: इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी कार किराये पर देने का काम करती है. ये 25 सालों से कॉरपोरेट ग्राहकों को सेवा दे रही है. आईपीओ में सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जा रहा है.

By Madhuresh Narayan | March 30, 2024 11:05 AM

Eco India Mobility IPO: अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के माध्यम से कमाई के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आज एक बेहतरीन मौका है. कार किराये पर देने वाली कंपनी इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी के द्वारा बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराया गया है. कंपनी के द्वारा जमा दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 1.8 करोड़ शेयर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के तहत होंगे. इसमें कोई नये इश्यू को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी के प्रोमोटर्स के पास इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. राजेश लूंबा और आदित्य लूम्बा के द्वारा फिलहाल अपनी हिस्सेदारी बेची जा रही है.

25 सालों से कार किराये पर दे रही कंपनी

इको इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड 25 वर्षों से अधिक समय से कॉरपोरेट ग्राहकों को चालक के साथ कार किराये (CCR) पर दे रही है और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ETS) प्रदान कर रही है. इसके बेड़े में किफायती से लेकर लक्जरी कारों तक 9,000 से अधिक वाहन हैं. यह विकलांग लोगों के लिए सामान ढुलाई के लिए विशेष प्रकार की वैन के अलावा लिमोजिन और विंटेज वाहन भी उपलब्ध कराती है.

Also Read: इंजीनियरिंग कंपनी लेकर आ रही 7000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा कराया दस्तावेज

कैसा है कंपनी का मुनाफा

कंपनी ने पिछले साल जबरदस्त मुनाफा कमाया था. इसके नेट प्रॉफिट में 341.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही, कंपनी के परिचालन राजस्व 187 प्रतिशत बढ़कर 422.7 करोड़ रुपये था.

पैसों का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ में सभी शेयर ओएफएस में है. ऐसे में, आईपीओ से होने वाली कमाई का कोई अंश कंपनी को नहीं मिलेगा. यह राशि शेयर बेचने वाले प्रवर्तकों के पास जाएगी.

क्या है आईपीओ का डिटेल

इक्विरस कैपिटल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

Next Article

Exit mobile version