Diwali Muhurat Trading: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में 647 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी मजबूती

Diwali Muhurat Trading, Sensex, Nifty, BSE, NSE, Latest Update - दिवाली के शुभ अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शानदार शुरुआत हुई. आज एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी उछलकर खुला. सेंसेक्स 647 अंक उछलकर 59,950 के पार खुला.

By Rajeev Kumar | October 24, 2022 7:36 PM

Diwali Muhurat Trading 2022 : दिवाली के शुभ अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शानदार शुरुआत हुई. आज एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी उछलकर खुला. सेंसेक्स 647 अंक उछलकर 59,950 के पार खुला. वहीं, निफ्टी भी 192.15 अंक मजबूत होकर 17,768.45 अंक पर पहुंच गया. आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित लगभग सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार में जमे रहे. HDFC, M&M, SBIN, LT, DRREDDY और BAJAJFINSV में अच्छी तेजी देखने को मिली.

शेयर बाजार (Share Market) में दीपावली के पर्व पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की परंपरा दशकों पुरानी है. दीपावली का पर्व हिंदू पंचांग में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में शामिल है. पूरे भारत में यह उत्सव धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है. ऐसे में दीपावली पर इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी कुछ ऐसी ही मान्यता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज में वैसे तो दिवाली के अवसर पर छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है और इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं. आज 24 अक्टूबर 2022 को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुले. ब्लॉक डील सेशन 5.45 बजे से  6 बजे तक रहा, जबकि प्री-ओपनिंग सेशन शाम 6 बजे से लेकर 6.08 बजे तक था. पुराने आंकड़ों की बात करें, तो मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में जोरदार तेजी नजर आती रही है.

Next Article

Exit mobile version