Post Office के इस स्कीम में रोज जमा करें 95 रुपये और अंत में पाएं 14 लाख रुपये, जानें डिटेल्स

Post Office Scheme नयी दिल्ली : अगर आप इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (Indian Post) के कई सारे ऐसे स्कीम हैं, जहां निवेश कर आत बेहतरीन लाभ कमा सकते हैं. साथ ही सरकारी होने के कारण यहां आपका पैसा भी सुरक्षित है. ऐसे तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई बचत योजनाएं और आरडी, एफडी योजनाएं हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको अच्छे रिटर्न के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा. यह स्कीम है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme).

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 8:57 PM

Post Office Scheme नयी दिल्ली : अगर आप इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (Indian Post) के कई सारे ऐसे स्कीम हैं, जहां निवेश कर आत बेहतरीन लाभ कमा सकते हैं. साथ ही सरकारी होने के कारण यहां आपका पैसा भी सुरक्षित है. ऐसे तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई बचत योजनाएं और आरडी, एफडी योजनाएं हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको अच्छे रिटर्न के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा. यह स्कीम है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme).

यह एक एंडोमेंट प्लान है जिसमें आपको मनी बैक के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे दिये जाते हैं. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने 1995 में की थी. इसी के तहम ग्राम सुमंगल स्कीम भी आता है. इसेक तहत पांच और भी बीमा स्कीम ऑफर किये गये हैं. ग्राम सुमंगल स्कीम 15 और 20 साल के लिए होता है. इसमें मैच्योरिटी से पहले तीन बार मनी बैक मिलता है.

कौन ले सकता है स्कीम का लाभ

इस स्कीम को कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है. इस पॉलिसी के लिए न्यूतम आयु सीमा 19 साल है. वहीं अधिकतम 45 साल तक का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है. पॉलिसी 15 साल या 20 साल के लिए लिया जा सकता है. लेकिन 20 साल के लिए पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गयी है. इसमें अधिकतम 20 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है.

Also Read: Post Office: किसान विकास पत्र में निवेश कर अपने पैसे करें डबल, जानें स्कीम के बारे में सबकुछ
पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को मिलता है पूरा पैसा

पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को सम एश्योर्ड की राशि एकमुश्त मिल जाती है. साथ ही बोनस भी दिया जाता है. वहीं पॉलिसीधारक के जीवित रहने की स्थिति में 15 साल के प्लान पर 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20-20 फीसदी मनी बैक मिलता है और 15वें साल बाकी का 40 फीसदी पैसा बोनस के साथ मिल जाता है. वहीं 20 साल के प्लान में 8 साल, 12 साल और 16 साल पर 20-20 फीसदी मनी बैक मिलता है और 20वें साल 40 फीसदी पैसा बोनस के साथ मिलता है.

95 रुपये रोज में कैसे मिलता है 14 लाख

इस स्कीम की एक गणना हम आपको बताते हैं. मान लीजिए कि कोई 25 साल का व्यक्ति 7 साल सम एश्योर्ड के साथ एक पॉलिसी खरीदता है. तो उसका सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये आयेगा. छमासिक प्रीमियम 16,715 रुपये और तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये आयेगा. इस प्रकार व्यक्ति को हर महीनें 2853 रुपये देने होंगे. मतलब करीब 95 रुपये हर दिन प्रीमियम के रूप में देने होंगे. इस पॉलिसी 20 साल के लिए होगी.

अब आपको 8वें, 12वें और 16वें साल 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के रूप में दे दिये जाते हैं. जैसे ही 20 साल पूरा होता है. अब बोनस की बात करते हैं एस स्कीम में प्रति हजार हर साल 48 रुपये बोनस मिलता है. सात लाख रुपये सम एश्योर्ड का बोनस एक साल में 33,600 रुपये हुआ. 20 साल के लिए यह रकम 6.72 लाख रुपये हो गये. 20वें साल आपको बाकी बचे 2.8 लाख रुपये भी मिलेंगे. सभी पैसों को जोड़ दें तो 20 साल में आपको कुल 19.72 लाख रुपये मिलते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version