Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट का चौथा रनवे बनकर तैयार, विमानों की आवाजाही में सामने रही ये समस्या

IGI Airport का चौथा रनवे बनकर तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की मंजूरी के बाद इसे विमानों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

By Samir Kumar | November 27, 2022 1:45 PM

Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) का चौथा रनवे बनकर तैयार हो गया है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (AAI) की मंजूरी के बाद इसे विमानों की आवाजाही के लिए जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इधर, जानकारी के मुताबिक, रनवे को शुरू करने से पहले इसमें एक अड़चन सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि रनवे के अप्रोच पथ पर पड़ रही एएआई की एक बिल्डिंग है. दरअसल, इस बिल्डिंग में रीजनल एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर बैठते हैं.

नया रनवे पूरी तरह से तभी कामयाब हो सकेगा, जब…

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नए रनवे को शुरू करने के लिए हो सकता है कि इस बिल्डिंग की ऊपर की दो मंजिलों को गिराना पड़ जाए. तभी इस नए रनवे पर विमानों की टेक ऑफ और लैंडिंग संभव हो सकेंगी. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि अभी एयरपोर्ट पर तीन रनवे ऑपरेशनल हैं. चौथा रनवे भी बना दिया गया है. इसी के साथ देश में दिल्ली एयरपोर्ट पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जहां चार रनवे हैं. लेकिन, नए रनवे के शुरू करने से पहले विशेषज्ञों को अचानक पता लगा कि इसके अप्रोच पाथ पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 4-5 मंजिला बिल्डिंग आ रही है. इस बिल्डिंग और नए बनाए गए रनवे से फ्लाइट्स ऑपरेशन करते वक्त का पूरा आंकलन किया गया. इस दौरान यह बात सामने आई कि इस बिल्डिंग के ऊपर के दो फ्लोर गिराने पड़ेंगे. तभी नया रनवे पूरी तरह से कामयाब हो सकेगा.

समाधान के तलाशे जा रहे है रास्ते

इसके अलावा, अभी नए रनवे पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) के पूरे उपकरण नहीं लग सके हैं. जिससे यह रनवे कैट-1 और कैट-2 ऑपरेशनल लायक भी नहीं है. जिसको लेकर डीजीसीए की ओर से कुछ दिशानिर्देश जारी किया जाना हैं. इसके कारण इसमें आईएलएस लगने के काम में विलंब हो रहा है. लेकिन, इससे भी बड़ी समस्या एएआई की बिल्डिंग है, जो नए रनवे के एक छोर से फ्लाइट्स के टेक ऑफ और लैंडिंग करते वक्त अप्रोच पाथ यानी रास्ते में आ रही है. इसके समाधान के रास्ते तलाशे जा रहे हैं.

Also Read: Green Fuel:पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते खर्च के बीच बोले नितिन गडकरी, पूरे भारत में जल्द खोले जाएंगे Ethanol पंप

Next Article

Exit mobile version