Bitcoin Price: क्रिप्टो में नए इंवेस्टर्स की लगी लॉटरी, 30% सस्ता हुआ बिटकॉइन
Bitcoin Price: क्रिप्टो बाजार में निवेश का बेहतरीन मौका बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड उच्च मूल्य से लगभग 30% सस्ता होकर 87,000 डॉलर के आसपास मिल रहा है. पुराने निवेशकों के लिए यह भले ही नुकसान हो, पर फेड की अनिश्चितता और ETF से निकासी के कारण आई यह मंदी, नए निवेशकों के लिए 'डिस्काउंट पर खरीदारी' का सुनहरा अवसर है.
Bitcoin Price: क्रिप्टोकरेंसी बाजार इस समय उन निवेशकों का ध्यान खींच रहा है जो लंबे समय से खरीदारी के सही मौके की तलाश में थे. दुनिया की सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी, बिटकॉइन (Bitcoin), अपने उच्चतम मूल्य से लगभग 30% तक सस्ता हो चुका है. कुछ समय पहले 1,26,000 डॉलर की रिकॉर्ड कीमत छूने वाला बिटकॉइन, अब 87,000 डॉलर के आसपास मिल रहा है. बाजार की इस मंदी को कई लोग ‘डिस्काउंट पर खरीदारी’ का एक बेहतरीन मौका मान रहे हैं.
कितना हुआ नुकसान और कितना फायदा?
हाल की यह गिरावट उन पुराने निवेशकों के लिए भले ही बड़े नुकसान जैसी हो जिन्होंने ऊंचे दामों पर निवेश किया था, लेकिन नए निवेशकों के लिए यह बाजार में एंट्री करने का सुनहरा अवसर है. पिछले एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में 21.92% और एथेरियम (Ethereum) में 27.76% की तेज गिरावट दर्ज की गई है. इस बड़ी गिरावट के कारण ही अब कीमतें आकर्षक स्तर पर आ गई हैं.
इस गिरावट के पीछे क्या है बड़ी वजह?
हाल के दिनों में स्पॉट बिटकॉइन ETF और एथेरियम ETF से बड़ी मात्रा में पैसा वापस निकाला गया. जब इंवेस्टर्स ETF से पैसा निकालते हैं तो बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ जाता है जिससे कीमतें नीचे आ जाती हैं.
दिसंबर में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की महत्वपूर्ण बैठक से पहले अनिश्चितता बनी हुई है. बाजार को अब यह लगने लगा है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों में शायद ही कटौती करे. जब ब्याज दरें ऊंची रहती हैं तो निवेशक क्रिप्टोकरेंसी जैसे जोखिम भरे एसेट से पैसा निकालकर सुरक्षित जगह लगाना पसंद करते हैं.
इंवेस्टमेंट का सही फैसला कैसे लें?
मार्केट में अब धीरे-धीरे रिकवरी दिख रहा है और कल ही बिटकॉइन ETF में फिर से निवेश आया है, लेकिन क्रिप्टो मार्केट की तेजी से बदलती स्थिति में यह कहना मुश्किल है कि आगे क्या होगा.
Also Read: तेजस क्रैश के बाद HAL के शेयर गिरे, डिफेंस एक्सपोर्ट की उम्मीदों पर लगा ब्रेक
इसलिए वित्तीय एक्स्पर्ट्स का सुझाव है कि
- निवेशक बाजार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखें.
- सिर्फ उतना ही पैसा लगाएँ, जिसे खोने का जोखिम आप उठा सकते हैं.
- अपने निवेश के फैसले हमेशा अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर लें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
