कोरोना संकट में TVS मोटर का फैसला, 6 महीने तक कंपनी काटेगी कर्मचारियों की सैलरी

देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर ने कोरोना वायरस महामारी के चलते छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है. कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है.

By Agency | May 26, 2020 2:44 PM

देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर ने कोरोना वायरस महामारी के चलते छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है. कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है.

Also Read: LIC ने फिर लॉन्‍च की मोदी सरकार की ये खास योजना, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये नियम-शर्तें

टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, अप्रत्याशित संकट के मद्देनजर कंपनी ने छह महीने (मई से अक्टूबर, 2020) के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है. प्रवक्ता ने कहा कि श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी, जबकि कनिष्ठ कार्यकारी स्तर पर पांच प्रतिशत वेतन कम होगा.

टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसने छह मई को देश भर में अपने सभी प्लाटों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी के चार प्लांट हैं. इनमें से तीन भारत में (तमिलनाडु में होसुर, कर्नाटक में मैसूर और हिमाचल प्रदेश में नालागढ़) हैं और एक इंडोनेशिया के कारवांग में है.

Next Article

Exit mobile version