कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार में हाहाकार, 1,448 अंक टूटकर सेंसेक्स हुआ धड़ाम

कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से वैश्विक बाजार और अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ने की आशंका से शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. यही वजह है कि भारतीय शेयर बाजारों में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गयी.

By KumarVishwat Sen | February 28, 2020 5:42 PM

मुंबई : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर बढ़ने की आशंका में शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर जारी है. घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 1,448 अंक गिर गया. बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 1,525 अंक तक की गिरावट आ गयी. हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 1,448.37 अंक यानी 3.64 फीसदी गिरकर 38,297.29 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 431.55 अंक यानी 3.71 फीसदी गिरकर 11,201.75 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट रही. इसके अलावा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में भी बड़ी गिरावटें देखने को मिलीं. विश्लेषकों के अनुसार, चीन के अलावा अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके हो सकने वाले असर को लेकर निवेशक घबराये हुए हैं. इस वायरस से दुनिया भर में अब तक 83 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी निकासी ने भी घरेलू शेयर बाजारों को कमजोर किया. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई इस सप्ताह अब तक 9,389 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं. एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और जापान के निक्की में 3.71 फीसदी तक की गिरावट रही. यूरोप के शेयर बाजार कारोबार के दौरान चार फीसदी तक की गिरावट में चल रहे थे.

गुरुवार को अमेरिका के डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,190.95 अंक गिरकर बंद हुआ. यह इसके इतिहास की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है. इस बीच, कच्चा तेल 3.38 फीसदी गिरकर 49.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. रुपया भी कारोबार के दौरान 55 पैसे गिरकर 72.16 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version