66 लाख रुपए होंगे आपके खाते में! बेटी के नाम इतने रुपए जमा करें और पाएं बंपर रिटर्न, जानिए पूरा प्लान

Sukanya Samriddhi Yojana 2025: बेटी के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अभिभावकों के लिए लाभदायक विकल्प बनी हुई है. हर महीने 12,000 रुपए जमा करने पर 21 साल में 66 लाख रुपए तक का सुरक्षित फंड तैयार किया जा सकता है.

By Anshuman Parashar | December 8, 2025 1:14 PM

Sukanya Samriddhi Yojana 2025: बेटी के उज्ज्वल भविष्य की चिंता करने वाले अभिभावकों के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक स्वर्णिम अवसर लेकर आई है. यह सरकारी योजना न केवल आपके निवेश को पूर्ण सुरक्षा देती है, बल्कि मौजूदा तिमाही में 8.20% की उच्च और निश्चित वार्षिक ब्याज दर प्रदान करके बचत को कई गुना बढ़ा देती है. यह योजना वित्तीय प्लानिंग में विश्वास रखने वालों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है, खासकर क्योंकि यह किसी भी बाजार जोखिम से पूरी तरह मुक्त है.

कितने साल बाद मिलेगा पैसा?

सुकन्या समृद्धि योजना की संरचना इसे अन्य सभी बचत विकल्पों से अलग करती है. एक बार खाता खुलवाने के बाद, यह कुल 21 वर्षों तक सक्रिय रहता है. हालांकि, आपको केवल शुरुआती 15 वर्षों तक ही पैसे जमा करने की आवश्यकता होती है.

बाकी के 6 सालों में, आपका निवेश निष्क्रिय नहीं रहता बल्कि 8.20% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित करता रहता है. ब्याज की यह निरंतर वृद्धि ही वह कारण है जिसके चलते 21 साल की मैच्योरिटी पर जमा की गई राशि एक बड़ी फंडिंग में परिवर्तित हो जाती है. यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि माता-पिता के लिए बचत का बोझ सीमित रहे, जबकि लाभ अधिकतम मिले.

12,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट में कितना मिलेगा रिटर्न?

इस योजना की क्षमता अविश्वसनीय है. यदि कोई अभिभावक 15 वर्षों तक लगातार हर महीने 12,000 रुपए की बचत करता है, तो कुल जमा राशि 21.60 लाख रुपए होगी. मगर, 8.20% की शक्ति से, 21 साल की परिपक्वता (मैच्योरिटी) पर यह राशि लगभग 66,00,000 रुपए तक पहुंच जाती है. यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि सुरक्षित सरकारी योजनाओं में भी सही रणनीति से कितना बड़ा वित्तीय लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

मासिक बचत की राशि15 साल में कुल किया गया निवेश21 साल बाद अनुमानित राशि
1,000 रुपए 1,80,000 रुपए 5 लाख रुपए
3,000 रुपए 5,40,000 रुपए 15 लाख रुपए
5,000 रुपए 9,00,000 रुपए 25 लाख रुपए
12,000 रुपए 21,60,000 रुपए 66 लाख रुपए

Also Read: लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, RBI के फैसले के बाद इन 5 बैंकों ने कम किया इंट्रेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.