Vidya Wires IPO Allotment Today: आज होगा फैसला, विद्या वायर्स आईपीओ में किसकी लगेगी लॉटरी?

Vidya Wires IPO Allotment Today: Vidya Wires IPO का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है, और निवेशकों में इसे लेकर काफी उत्साह है. तीन दिनों की बोली में इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह करीब 27 गुना सब्स्क्राइब हुआ है, जिससे अलॉटमेंट मिलना कई लोगों के लिए उम्मीद और टेंशन का मिश्रण बन गया है. लिस्टिंग से पहले GMP 7–8% के आसपास दिख रहा है, जो मार्केट में शुरुआती अच्छे मूड का इशारा देता है. जिन लोगों ने अप्लाई किया है, वे आज BSE, NSE और MUFG Intime की वेबसाइट पर अपना स्टेटस देखकर जान सकते है कि उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया या नहीं.

By Soumya Shahdeo | December 8, 2025 11:24 AM

Vidya Wires IPO Allotment Today: Vidya Wires के IPO का अलॉटमेंट आज 8 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और निवेशक सुबह से ही इस अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. तीन दिनों की बोली अवधि (3–5 दिसंबर) में यह इश्यू करीब 27 गुना सब्स्क्राइब हुआ है, जिससे साफ है कि लोगों की इसमें दिलचस्पी काफी ज्यादा थी. जिन लोगों ने आवेदन किया है, वे आज BSE, NSE और MUFG Intime की वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं.

GMP क्या इशारा कर रहा है?

लिस्टिंग से पहले बाजार में Vidya Wires के अनलिस्टेड शेयर लगभग 7–8% के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर घूमते नजर आ रहे हैं. Investorgain के मुताबिक 4 दिसंबर को GMP 10.58% तक था, जबकि IPO बंद होने वाले दिन यह करीब 5.77% पर आ गया था. IPO Watch के अनुसार यह करीब 7.69% चल रहा है. हालांकि GMP सिर्फ एक संकेत होता है, असली कीमत तो लिस्टिंग के दिन ही पता चलती है.

NSE पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

  • NSE की वेबसाइट खोलें.
  • Equity & SME IPO Bid Details में जाकर कंपनी का नाम ‘Vidya Wires’ चुनें.
  • कंपनी का सिंबल सिलेक्ट करने के बाद अपना IPO आवेदन नंबर या PAN भरें.
  • ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा.

BSE पर चेक करने का तरीका

  • BSE (Bombay Stock Exchange) की आधिकारिक साइट खोलें.
  • ऊपर दिए गए ‘Investors’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • ‘Investor Services’ में जाकर ‘Status of Issue Application’ चुनें.
  • फिर ‘Application Status Check’ पर क्लिक करें.
  • Issue Type में ‘Equity’ चुनें.
  • Issue Name भरें और आगे की जानकारी डालें.
  • PAN दर्ज करके ‘Search’ दबाएं और स्टेटस देखें.

Link Intime (MUFG Intime) पर स्टेटस कैसे देखें?

  • MUFG Intime (पहले Link Intime) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
  • ड्रॉपडाउन में से कंपनी का नाम चुनें.
  • PAN, आवेदन संख्या या DP Client ID में से कोई भी जानकारी भरें.
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.

ALSO READ: शेयर किसके हाथ आएंगे? Meesho IPO Allotment का बड़ा फैसला आज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.