BYJU पर लगा स्टूडेंट्स का डेटाबेस खरीदने का आरोप, कंपनी ने कही यह बात

बायजू का बयान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा कंपनी को जारी किये गए समन के मद्देनजर आया है. कंपनी ने कहा, बायजू इस आरोप का दृढ़ता से खंडन करती है कि उसने छात्रों के डेटाबेस खरीदे हैं. हम साफतौर से कहते हैं कि हमने कभी कोई डेटाबेस नहीं खरीदा है.

By Agency | December 25, 2022 8:40 PM

BYJU’S Buying Student Databases? NCPCR शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उसने छात्रों के डेटाबेस खरीदे हैं. कंपनी ने साफ किया कि वह आंकड़ों के लिए ऐप उपयोगकर्ताओं, स्वयं आने वालों और परामर्श के लिए मिलने वाले अनुरोध पर निर्भर है.

बायजू का बयान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा कंपनी को जारी किये गए समन के मद्देनजर आया है. कंपनी ने कहा, बायजू इस आरोप का दृढ़ता से खंडन करती है कि उसने छात्रों के डेटाबेस खरीदे हैं. हम साफतौर से कहते हैं कि हमने कभी कोई डेटाबेस नहीं खरीदा है.

Also Read: BYJU’s Crisis: स्टाफ से जबरन इस्तीफा मांग रही बायजू, केरल और कर्नाटक में कंपनी पर लगे आरोप

बायजू इस समय ग्राहकों की कई शिकायतों का सामना कर रही है, जिनमें उस पर शोषण और धोखा देने के आरोप लगाये गए हैं. कंपनी ने कहा कि उसके 15 करोड़ से अधिक पंजीकृत छात्र हैं और उसे बाहरी डेटाबेस खरीदने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version