Bank Holidays : दिवाली और छठ में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें अक्टूबर की छुट्टी की लिस्ट

Bank Holidays: आइए आपको अक्टूबर 2025 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की सूची के बारे में बताते हैं. इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषित किया है. इसमें राज्यवार तारीखें दी गईं हैं. राज्यवार बैंक बंद रहने की तारीखों में दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली जैसे पर्व शामिल हैं.

By Amitabh Kumar | October 2, 2025 12:31 PM

Bank Holidays : आजकल ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे ज्यादातर काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने के लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है. यदि ऐसे समय में बैंक बंद मिले तो ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए बैंक जाने से पहले यह जरूर देख लें कि बैंक खुला है या छुट्टी है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जो राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है. आइए आपको बताते हैं कि अक्टूबर 2025 में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

1 अक्टूबर 2025 को दशहरा, आयुध पूजा (महा नवमी या विजयादशमी) और दुर्गा पूजा (दसैं) के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम के अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंकों को बंद रखा गया.

2 अक्टूबर 2025 को विजय दशमी और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश है. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे.

3 और 4 अक्टूबर 2025 को सिक्किम में दुर्गा पूजा (दसैं) के कारण बैंकों को बंद रखा गया है.

6 अक्टूबर 2025 को त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन लक्ष्मी पूजा मनाया जाएगा.


7 अक्टूबर 2025 को कर्नाटक, ओडिशा के अलावा चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

10 अक्टूबर 2025 को हिमाचल प्रदेश में करवा चौथ के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

18 अक्टूबर 2025 को असम में कति बिहू का त्योहार है. इस दिन पर बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा की पहली बरसी से पहले होगी धनवर्षा, 6 अक्टूबर को आईपीओ पेश करेगी टाटा कैपिटल

20 अक्टूबर 2025: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना के अलावा अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा का त्योहार है.

21 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम के अलावा मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में दीवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण बैंक में अवकाश रहेगा.

22 अक्टूबर 2025 को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में दीवाली, विक्रम संवत नव वर्ष, गोवर्धन पूजा, बलिपड़यामी और लक्ष्मी पूजा (दीवाली) के कारण बैंक बंद रखे गए हैं.

23 अक्टूबर 2025 को गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा (भैत्रिद्वितीय) और निंगोल चक्कौबा के कारण बैंक बंद रखे गए हैं.

27 अक्टूबर 2025: पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ पूजा (संध्या पूजा) के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा.

28 अक्टूबर 2025 को बिहार और झारखंड में छठ पूजा (सुबह पूजा) के कारण बैंक बंद रहेंगे.

31 अक्टूबर 2025 को यानी महीने के अंतिम दिन गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.