Bank Holiday August 2022: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, झटपट करा लें अपना काम

देश के कुछ राज्यों में 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भी उन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. 19 अगस्त को जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे उनमें अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 10:43 PM

Bank Holiday August 2022 बैंक से जुड़ी काम अगर इस महीने आपके शेष रह गये हैं, तो फटाफट करा लें. क्योंकि अगस्त मंथ में बैंक में कई छुट्टियां हैं. अगर थोड़ी भी लापरवाही की तो जरूरी काम आपके फंस सकते हैं और बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ सकता है. आपकी मदद के लिए हम यहां अगस्त महीने में बैंक छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप बैंक से जुड़ी काम को आप आसानी से प्लान कर सकते हैं. 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें पूरी लिस्ट.

1. 18 अगस्त, जन्माष्टमी : देश के कुछ राज्यों में 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान उन जगहों पर बैंक में छुट्टी रहेगी. इस दिन जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, उसमें भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं.

Also Read: SBI Bank एटीएम होंगे अपग्रेड,2 व्यक्तियों के घुसने पर दूरी बनाने की देगा चेतावनी,जाने कैसे चलेगी नयी मशीन

2. 19 अगस्त, जन्माष्टमी: देश के कुछ राज्यों में 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भी उन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. 19 अगस्त को जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे उनमें अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर शामिल हैं.

Also Read: Paperless Banking: अपनी शाखाओं में कागज के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर सकते हैं बैंक

3. 20 अगस्त, श्रीकृष्ण अष्टमी: हैदराबाद में 20 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी.

4. 29 अगस्त, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि: गुवाहाटी

5. 31 अगस्त, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी.

Also Read: Jharkhand News: PM मोदी से दिल्ली में मिले सांसद संजय सेठ, Book Bank की तर्ज पर Toy Bank बनाने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version