50 लाख का मेडिकल कवर और 5000 मासिक लाभ, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के परिवारों को बड़ी राहत
Ayushman Bal Sambal: राजस्थान सरकार ने 'मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना' शुरू की है. इसके तहत दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित 0-18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और 5,000 रुपए की मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह पहल गंभीर रोगों से जूझ रहे परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है.
Ayushman Bal Sambal: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के उन बच्चों के लिए एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू की है जो दुर्लभ और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना’ जनवरी 2025 में शुरू हुई और 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एक मजबूत वित्तीय और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का संकल्प लेती है.
इलाज में 50 लाख की गारंटी और आर्थिक सहारा
इस योजना का डिज़ाइन ऐसा किया गया है कि यह गंभीर बीमारी से लड़ रहे बच्चे और उसके परिवार दोनों को सहारा दे.
- योजना के तहत लिस्टेड 56 विशिष्ट प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों का 50 लाख रुपये तक का इलाज पूरी तरह से मुफ्त होगा. यह सहायता जीवनरक्षक उपचारों जटिल सर्जरी और महंगी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करती है.
- बीमारी से जूझते परिवार की दैनिक आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हर महीने 5,000 रुपये की सीधी वित्तीय सहायता भी देगी. यह राशि परिवार को इलाज के दौरान अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए निश्चिंत करती है.
किसे मिलेगा मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का लाभ?
यह योजना उन बच्चों के लिए है जो वास्तव में ज़रूरतमंद हैं. इसका लाभ लेने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा बच्चे के लिए यह ज़रूरी है कि वह राजस्थान का मूल निवासी हो या राज्य में कम से कम तीन साल से निवास कर रहा हो.
कैसे करना है आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए इसे पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है. परिवार जन आधार नंबर के जरिए अपनी SSO आईडी या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. यह योजना, विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए, गंभीर बीमारियों के इलाज में आशा की नई किरण बनकर आई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
