बेटे की मौत के बाद फिर सुर्खियों में अनिल अग्रवाल, जानिए आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है वेदांता के चेयरमैन?

Anil Agarwal Net Worth: अमेरिका में बेटे के गुजरने के बाद अनिल अग्रवाल फिर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी कुल संपत्ति और नेट वर्थ चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. आइये एक नजर डालते हैं उनकी कुल संपत्ति पर.

By Soumya Shahdeo | January 8, 2026 2:40 PM

Anil Agarwal Net Worth: मेटल्स और माइनिंग के बड़े कारोबारी अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की नेट वर्थ 3 बिलियन डॉलर है. यह लगभग 290 मिलियन डॉलर (8.71%) रियल-टाइम है. फोर्ब्स के अनुसार, 8 जनवरी 2026 तक दुनियाभर के करोड़पतियों के बीच उनकी वैश्विक रैंक 1343 है. वे 2025 की अरबपति सूची में 887 स्थान पर थे और भारत के सबसे अमीरों की सूची (2022) में 97 स्थान पर रहे थे.

उन्होंने इतनी संपत्ति कैसे बनाई?

अनिल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे स्क्रैप मेटल बिजनेस से की थी. 1976 में उन्होंने एक संघर्ष कर रही शमशेर स्टर्लिंग केबल कंपनी खरीदी. उस समय उनके पास कर्मचारियों की तनख्वाह और कच्चा माल खरीदने तक के पैसे नहीं थे. अगले दस सालों में उन्होंने नौ नए बिजनेस शुरू किए. इनमें मैगनेटिक वायर, एल्युमिनियम रॉड्स और वार्नर ब्रदर्स के साथ मल्टीप्लेक्स भी शामिल थे. 2003 में उनकी कंपनी वेदांता लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी. आज वेदांता मेटल, माइनिंग, पावर और तेल के क्षेत्र में काम करती है.

वे इस समय चर्चा में क्यों हैं?

इन दिनों अनिल अग्रवाल इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनके बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49) का हाल ही में निधन हो गया है. वह अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे. वह इलाज के दौरान ठीक हो रहे थे, लेकिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें: अनिल अग्रवाल करेंगे बेटे की आखिरी इच्छा पूरी, जानें कितनी संपत्ति करेंगे दान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.