एयर इंडिया का हुआ ऑफिशियल टेकओवर, टाटा बनी दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस

एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर टाटा की हो गयी. देश की अकेली सरकारी कंपनी एयर इंडिया अब पूरी तरह से टाटा समूह को सौंप दी गयी है. इस फैसले के साथ ही सरकारी एयर इंडिया अब प्राइवेट हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 6:12 PM

एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर टाटा की हो गयी. देश की अकेली सरकारी कंपनी एयर इंडिया अब पूरी तरह से टाटा समूह को सौंप दी गयी है. इस फैसले के साथ ही सरकारी एयर इंडिया अब प्राइवेट हो गयी है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी

इस फैसले के साथ ही अब टाटा देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गयी है. देश मे पहले नंबर पर इंडिगो है. इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

पीएम मोदी से मिले चंद्रशेखरन

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आज के इस फैसले के बाद तुरंत टाटा के नाम से एयर इंडिया चलने लगेगी तो आपका यह अनुमान गलत है. टाटा के नाम के साथ इसे उड़ान भरने में अभी वक्त लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चंद्रशेखरन नयी दिल्ली में एयर इंडिया के दफ्तर पहुंचे और प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एयर इंडिया की घर वापसी से हम काफी खुश हैं. हमारी कोशिश इस एयरलाइन को वर्ल्ड क्लास बनाने की होगी.

टाटा ने लगायी थी 18 हजार करोड़ रुपये की बोली

ध्यान रहे कि पिछले साल 8 अक्टूबर 2021 को टाटा ने एयर इंडिया को खरीद लिया था. टाटा ग्रुप की टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एअर इंडिया को खरीदने का टेंडर हासिल किया था. इसकी 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी.

पांच फ्लाइट में मुफ्त में भोजन की होगी शुरुआत 

टाटा एयर इंडिया को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. अपने शुरुआती फैसले में 5 फ्लाइट्स में फ्री में खाना उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. इन पांच फ्लाइट्स में मुंबई-दिल्ली की दो फ्लाइट्स AI864 और AI687 के नाम हैं. इसके अलावा AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू की फ्लाइट्स का नाम है.

Next Article

Exit mobile version