Air India: एयर इंडिया की री-ब्रांडिंग की तैयारी, लंदन की इस डिजाइन कंसल्टेंसी को सौंपा जा सकता है जिम्मा

Air India: टाटा समूह एयर इंडिया को नये सिरे से संवारने पर काम कर रही है. इसके लिए टाटा संस ने लंदन की एक डिजाइन कंसल्टेंसी फ्यूचर ब्रांड के साथ अनुबंद किया है. फ्यूचर ब्रांड कंपनी एयर इंडिया की पहचान को नए सिरे से संवारने को लेकर नयी स्ट्रेटजी बनाएगी.

By Pritish Sahay | December 2, 2022 10:22 PM

Air India: टाटा संस ने एयर इंडिया की री-ब्रांडिंग की कवायत तेज कर दी है. इसको लेकर खबर है कि री-ब्रांडिंग के लिए टाटा संस ने लंदन की ब्रांड एंड डिजाइन कंसल्टेंसी कंपनी फ्यूचर ब्रांड को अनुबंधित किया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स में आयी खबर के मुताबिक, फ्यूचर ब्रांड कंपनी ने अमेरिकन एयरलाइंस और ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बेंटले की रीब्रांडिंग की थी. फ्यूचर ब्रांड ने ही साल 2012 में लंदन ओलंपिक की ब्रांडिंग पर काम किया था.

एयर इंडिया को नये सिरे से संवारने का प्लान: गौरतलब है कि टाटा समूह एयर इंडिया को नये सिरे से संवारने पर काम कर रही है. इसी कड़ी में टाटा समूह ने फ्यूचर ब्रांड के साथ अनुबंध किया है. यानी अब फ्यूचर ब्रांड कंपनी एयर इंडिया की पहचान को नए सिरे से संवारने को लेकर नयी स्ट्रेटजी बनाएगी. दरअसल टाटा समूह का मकसद है बदलते वक्त के साथ एयर इंडिया को लोगों की पसंदीदा एयरलाइंस बनाया जा सके.

नयी पहचान बनाने की तैयारी: गौरतलब है कि टाटा समूह की एयर इंडिया की शुरुआत महाराजा के नाम से हुई थी. लेकिन लेकिन ये लोगो अब काफी पुराना हो गया है. और एयर इंडिया अभी नए गंतव्य लॉन्च के अपने अभियानों में महाराजा लोगो का इस्तेमाल भी नहीं कर रही है. ऐसे में यह बात भी सामने आ रही है कि एयर इंडिया की रीब्रांडिंग में महाराजा के लोगो को हटा दिया जाएगा. हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

नई ब्रांडिंग काफी अहम: बता दें, टाटा समूह के एयरलाइन के लिए एक नई ब्रांडिंग रणनीति काफी अहम भी हो गयी है. क्योंकि टाटा चार एयरलाइन ब्रांडों को दो एयरलाइनों में विलय करके अपने विमानन पोर्टफोलियो को सरल बना रही है. इसके अलावा कंपनी का ये भी मानना है कि आधुनिक दुनिया में इसे नई ब्रांडिंग की जरूरत है.

Also Read: PhonePe, Google Pay को राहत : NPCI ने UPI मार्केट कैप की समय सीमा दिसंबर 2024 तक बढ़ाई

Next Article

Exit mobile version