इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से 18 महीने बाद विमान सेवा शुरू

25 मार्च 2020 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों का परिचालन बंद था. लेकिन अब टर्मिनल वन से सेवा शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 4:21 PM

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से आज 18 महीने बाद विमान सेवा फिर से शुरू हो गयी है. टर्मिनल 2 और 3 से विमानों के उड़ान का संचालन पहले ही शुरू हो चुका था.

गौरतलब है कि 25 मार्च 2020 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों का परिचालन बंद था. लेकिन अब टर्मिनल वन से सेवा शुरू कर दी गयी है.


Also Read: Priyanka Gandhi Gorakhpur Visit: प्रियंका गांधी ने CM योगी के ‘गढ़’ में की किसानों, महिलाओं और ओबीसी की बात

टर्मिनल 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी सेवा देगा. पहली सेवा इंडिगो के विमान की होगी जो मुंबई के लिए रवाना होगा. ज्ञात हो कि कोविड महामारी के प्रसार के बाद से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे 18 महीने बाद फिर से बहाल कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version