ACC, Ambuja सीमेंट्स के लिए 31,000 करोड़ रुपये का Open Offer लेकर आया Adani Group

अडाणी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस खुली पेशकश की पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 5:46 PM

Adani Group Open Offer: अडाणी समूह स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश लेकर आया है.

अडाणी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस खुली पेशकश की पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी.

Also Read: Gautam Adani Donation: अपने 60वें जन्मदिन पर अडानी ने दान किये ‘60000 करोड़’ , यहां खर्च होंगे पैसे

अगर इस पेशकश को पूरा अभिदान मिल जाता है, तो यह 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है. अडाणी समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिये थे.

खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू हुई है और इसका समापन 9 सितंबर को होगा. समूह ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिये मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी.

अंबुजा सीमेंट्स के लिए समूह ने 51.63 करोड़ इक्विटी शेयर या विस्तारित शेयर पूंजी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के 19,879.57 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक शेयर धारकों को खुली पेशकश दी है. वहीं एसीसी लिमिटेड के लिए 4.89 करोड़ शेयर या 26 फीसदी हिस्सेदारी के 11,259.97 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की खुली पेशकश दी गई है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Adani-NDTV Deal: अडाणी ग्रुप एनडीटीवी में खरीदेगा बड़ी हिस्सेदारी, मीडिया में बड़ा दांव खेलने की तैयारी

Next Article

Exit mobile version