Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोना-चांदी के रेट में मामूली नरमी, उतार-चढ़ाव है जारी, जानें आज का ताजा रेट

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 9 January 2026: 9 जनवरी 2026 को सोना और चांदी के भाव में हल्की स्थिरता देखी गई है. सोना 1 रुपये और चांदी 100 रुपये तक टूटी है. जानें आज का ताजा रेट और ट्रेंड क्या हैं.

By Soumya Shahdeo | January 9, 2026 7:09 AM

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 9 January 2026: गुरुवार यानी 8 जनवरी को जहां दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दिखी थी, वहीं 9 जनवरी को भावों में हल्की स्थिरता देखने को मिली है. 8 जनवरी को रिकॉर्ड स्तर से चांदी 12,500 रुपये टूटकर 2,43,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी और सोना भी 900 रुपये सस्ता होकर 1,40,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती के कारण कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया था. अब 9 जनवरी को भावों ने मामूली सुधार दिखाया है, लेकिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. तो आइये जानतें हैं आज का सोना-चांदी का ताजा भाव क्या है.

कितना रहा आज का सोने का रेट?

9 जनवरी 2026 को भारत में 24 कैरेट सोना 13,799 रुपये प्रति ग्राम रहा है, जो कल यानी 8 जनवरी के 13,800 रुपये प्रति ग्राम से सिर्फ 1 रुपये कम है. 22 कैरेट सोना आज 12,649 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि कल इसका रेट 12,650 रुपये था. 18 कैरेट सोना 10,349 रुपये प्रति ग्राम पर रहा है. 10 ग्राम के हिसाब से 24 कैरेट का भाव 1,37,990 रुपये जबकि 22 कैरेट का 1,26,490 रुपये दर्ज हुआ है. पिछले 10 दिनों में 6 जनवरी को 24 कैरेट सोना अपने महीने के उच्च स्तर 13,882 रुपये पर था और 1 जनवरी को सबसे निचले स्तर 13,506 रुपये पर. जनवरी में अब तक सोने ने कुल 2.17% की बढ़त की है. चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में भी मामूली अंतर के साथ यही ट्रेंड देखा गया है.

चांदी में फिर नरमी लेकिन कल से कितना टूटा भाव?

9 जनवरी को भारत में चांदी 251.90 रुपये प्रति ग्राम और 2,51,900 रुपये प्रति किलो रही है, जो कल यानी 8 जनवरी के 2,52,000 रुपये प्रति किलो से 100 रुपये कम है. 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय दबाव और मुनाफावसूली के चलते चांदी 12,500 रुपये टूटकर 2,43,500 पहुंच गई थी, जबकि उससे एक दिन पहले यह ऐतिहासिक स्तर 2,56,000 रुपये प्रति किलो पर थी. जनवरी में चांदी का सबसे ऊंचा स्तर 7 जनवरी को 2,57,000 रुपये रहा और सबसे निचला 1 जनवरी को 2,38,000 रुपये पर. अब तक महीने में चांदी कुल 5.84% ऊपर है. प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी आज 2,51,900 रुपये प्रति किलो का समान भाव देखा गया है.

ये भी पढ़ें: चांदी की निकल गई हवा, सोने की हेकड़ी गुम! सर्राफा बाजार में घट गया भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.