मकर संक्रांति से पहले आपके शहर में कितना सस्ता और महंगा हुआ सोना, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट रेट

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 13 January 2026: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! कल की ऐतिहासिक तेजी के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें अचानक धड़ाम हो गई हैं. अगर आप भी गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से लेकर मुंबई तक के ये ताजा रेट्स आपके होश उड़ा देंगे.

By Anshuman Parashar | January 13, 2026 8:21 AM

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 13 January 2026: मकर संक्रांति से ठीक पहले सराफा बाजार से बड़ी खबर आ रही है. कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद, आज यानी 13 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कल तक जो निवेशक ऊंचे दामों से गदगद थे, उनके लिए आज की गिरावट किसी झटके से कम नहीं है.

क्यों गिरे सोने-चांदी के दाम?

वैश्विक बाजार (Comex) में सोने की कीमत लुढ़ककर 4,603.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है, वहीं चांदी भी गिरकर 84.105 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,41,991 रुपए और चांदी 2,68,153 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे. हालांकि गिरावट के बावजूद कीमतें अभी भी अपने ऐतिहासिक ऊंचे स्तरों के करीब ही बनी हुई हैं.

शहरों के अनुसार सोने की कीमतें (प्रति 10 ग्राम)

हर शहर में टैक्स और लोकल डिमांड की वजह से रेट थोड़े अलग होते हैं। यहाँ प्रमुख शहरों की लिस्ट दी गई है:

शहर24 कैरेट गोल्ड22 कैरेट गोल्ड
चेन्नई1,43,140 रुपए 1,31,210 रुपए
दिल्ली1,42,310 रुपए 1,30,460 रुपए
अहमदाबाद1,42,210 रुपए 1,30,360 रुपए
मुंबई1,42,160 रुपए 1,30,310 रुपए
कोलकाता1,42,160 रुपए 1,32,000 रुपए
हैदराबाद1,42,160 रुपए 1,31,200 रुपए
भोपाल1,42,160 रुपए 1,30,360 रुपए

चांदी की चमक भी हुई फीकी

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी नरमी आई है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज एक किलो चांदी का भाव 2,70,100 रुपए है. इंवेस्टर्स के लिए यह गिरावट एक छोटा झटका जरूर है, लेकिन नए खरीदारों के लिए यह संक्रांति के तोहफे जैसा है.

Also Read: 13 जनवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें प्राइस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.