Aadhaar Update: जानिए कैसे बनता है बच्चों का ‘आधार कार्ड’, UIDAI ने आसान किए नियम

Aadhaar Card Update आधार कार्ड किसी भी भारतीय के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आज के समय में बच्चों के लिए भी आधार कार्ड अहम दस्तावेज बन गया है. बच्चों के स्कूल में दाखिले अथवा किसी सरकारी योजना में उनके रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 8:49 PM

Aadhaar Card Update आधार कार्ड किसी भी भारतीय के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आज के समय में बच्चों के लिए भी आधार कार्ड अहम दस्तावेज बन गया है. बच्चों के स्कूल में दाखिले अथवा किसी सरकारी योजना में उनके रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए UIDAI ने बायोमीट्रिक डिटेल्स की अनिवार्यता हटा दी है. अब कोई भी अभिवावक आसान सी प्रक्रिया को अपनाकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

नए नियम के मुताबिक, माता-पिता अपने बच्चों का आधार कार्ड हॉस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट की मदद से भी बनवा पाएंगे. नवजात शिशु का आधार भी आसानी से बनाया जा सकता है. यूआईडीएआई ने ट्वीट करके बताया था कि बच्चों का आधार कार्ड आवेदन डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ मां-बाप में से किसी एक के आधार कार्ड से हो जाएगा. ऐस में अब लोगों को अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट बनने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यूआईडीएआई ने बताया कि अब 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय फिंगरप्रिंट और आई-स्कैन नहीं होगी. बच्चों का सिर्फ फोटो ही लिया जाएगा. हालांकि, बाद में 5 वर्ष की उम्र को पार करने के बाद बायोमेट्रिक डाटा अपलोड करवाना होगा. बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रोसेस के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. सबसे पहले आपको UIDAI.gov.in पर जाकर आधार कार्ड रजिस्टर्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां बच्चे की निजी जानकारी जैसे कि नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. उसके बाद बच्चे का जन्म स्थान, एड्रेस, जिला और राज्य जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी.

आधार कार्ड UIDAI के सेंटर से ही जारी होता है इसलिए आपको उस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए फिक्स अपॉइंटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अपनी सुविधा के हिसाब से आपको नजदीकी सेंटर पर जाने के लिए तारीख का चयन करना होगा. फिर उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. ध्यान रखें कि माता-पिता अपना आधार कार्ड सेंटर पर जरूर साथ लेकर जाएं. बता दें कि UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड नाम दिया है और यह नीले रंग का होता है.

Also Read: केरल में भी पहुंचा ओमिक्रॉन वेरिएंट, यूके से लौटा शख्स मिला संक्रमित

Next Article

Exit mobile version