Aadhaar Card धारकों के लिए बहुत ही जरूरी खबर, अब आप घर बैठे स्मार्टफोन से नहीं कर सकेंगे ये काम

यूआईडीएआई की ओर से अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, अभी तक तो आप घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन अब आप यह भी नहीं कर सकते.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 8, 2021 9:59 PM

Aadhar Card Address Change : अगर आप आधार कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. कोरोना काल के दौरान अभी तक जो काम आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए कर लेते रहे हैं, वह अब नहीं होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की ओर से जारी किए गए नए अपडेट के हिसाब से अब आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या इंटरनेट के जरिए अपने घर का एड्रेस अपडेट नहीं कर सकेंगे. फिलहाल, इस फैसिलिटी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

आधार कार्ड डाउनलोड करना आसान नहीं

यूआईडीएआई की ओर से अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, अभी तक तो आप घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन अब आप यह भी नहीं कर सकते. इसके लिए अब आपको पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करना होगा. हालांकि, अब तो देश का प्राय: भारत का हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. किसी भी नागरिक के लिए पहचान पत्र का प्रमाण देने, बैंक में खाता खुलवाने, नया सिम लेने, निवेश या कारोबार करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

घर बैठे अब नहीं कर सकेंगे ये काम

इतना ही नहीं, अब आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता वगैरह अपडेट कर सकते थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.

अब आप घर बैठे केवल क्या कर सकेंगे?

आप अब Address Validation Letter के जरिए ही अपना पता अपडेट कर सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि अब आप सिर्फ (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में दर्ज दस्तावेजों के जरिए ही अपना पता अपडेट करा सकते हैं.

Also Read: Aadhar से पैन को अभी ही करा लिंक वर्ना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना, जानिए क्या है नई डेडलाइन

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version