रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चुन सकेंगे पसंदीदा सीट

नयी दिल्ली : रेल से यात्रा कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब आप रेलवे यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा सीट पर बैठकर सफर का आनंद ले सकेंगे. जी हां यह सुविधा बहुत जल्द भारतीय रेलवे की ओर से उपल‍ब्ध करायी जाएगी.... ऑन लाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में आने वाले दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 11:19 AM

नयी दिल्ली : रेल से यात्रा कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब आप रेलवे यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा सीट पर बैठकर सफर का आनंद ले सकेंगे. जी हां यह सुविधा बहुत जल्द भारतीय रेलवे की ओर से उपल‍ब्ध करायी जाएगी.

ऑन लाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में आने वाले दिनों में काफी बदलाव किया जा सकता है. इस पर काम भी तेजी से किया जा रहा है. रेल मंत्रालय के निर्देश के अनुसार IRCTC के ऑन लाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव के लिए रेलवे की पीएसयू क्रिस काम करना आरंभ कर दिया है.

टिकट बुकिंग सिस्टम के नये सॉफ्टवेयर में कई ऐसे नये फिचर होंगे जो रेल यात्रियों को सफर के दौरान सुविधा मुहैया कराएंगी जिससे सफर आनंददायक हो सके. सबसे बड़ी बात है कि इससे या‍त्री अपना पसंदीदा सीट की बुकिंग कर सकेंगे और पसंदीदा सीट पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार रेल मंत्रालय ने क्रिस को इस बारे में निर्देश दे दिया गया है. सॉफ्टवेयर कैसा हो इसकी जानकारी दे दी गयी है. सॉफ्टवेयर जब तैयार हो जाएगा तो फिर उसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने पेश किया जाएगा और उनकी अनुमति के बाद इस सुविधा को लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.