भूकंप की त्रासदी के बाद पटरी पर आ रही है नेपाल की अर्थव्यवस्था : आईएमएफ

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वर्ष 2015 में भूकंप से प्रभावित नेपाल की अर्थव्यवस्था और व्यापार अब पटरी पर आ रहा है. देश में 2015 में आये भूकंप के कारण अर्थव्यवस्था और व्यापार खासे प्रभावित हुए थे. आईएमएफ ने नेपाल पर अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2016-17 में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2017 11:06 AM

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वर्ष 2015 में भूकंप से प्रभावित नेपाल की अर्थव्यवस्था और व्यापार अब पटरी पर आ रहा है. देश में 2015 में आये भूकंप के कारण अर्थव्यवस्था और व्यापार खासे प्रभावित हुए थे. आईएमएफ ने नेपाल पर अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2016-17 में वृद्धि दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान है. साथ ही, मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2017 के मध्य के लक्ष्य 7.5 फीसदी से कम रहने की संभावना है.

आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में वर्ष 2015 में आये भूकंप से अर्थव्यवस्था और व्यापार में बाधा उत्पन्न हुई, लेकिन अब ये पटरी पर आ रहे हैं. बेहतर मॉनसून और नरम मौद्रिक नीति से आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने में मदद मिली है. आईएमएफ ने कहा कि मुद्रास्फीति घट रही है, जिस कारण पिछले साल व्यापार बाधा की वजह से तुलनात्मक आधार अधिक होना है, लेकिन इसके बावजूद यह भारत की महंगाई दर से अधिक रहेगी.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा हाल में कई क्षेत्रों में सुधार भी किये गये हैं. इसमें बेहतर मॉनसून, नरम मौद्रिक नीति तथा सरकार के व्यय में बढ़ोतरी से आर्थिक वृद्धि दर 2016-17 में 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.

Next Article

Exit mobile version