सेंसेक्स में 184.25 अंकों की जोरदार गिरावट, निफ्टी 9045 पर हुआ बंद

मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 0.63 फीसदी यानी 184.25 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी करीब 62.80 अंक टूटकर 9045 पर बंद हुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स 29421.40 अंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2017 3:54 PM

मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 0.63 फीसदी यानी 184.25 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी करीब 62.80 अंक टूटकर 9045 पर बंद हुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स 29421.40 अंक और निफ्टी 9108 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार के दौरान आईटी, बैंक, उपभोक्ता वस्तु, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

शेयर बाजार विनियामक सेबी ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित करीब एक दर्जन कंपनियों को एक साल के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन में इक्विटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी थी, जिसका असर शेयर बाजारों पर देखने को मिला. कारोबार के अंतर में शेयर बाजारों में करीब 2.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version