रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से निफ्टी 8925 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 103 अंक उछला

मुंबई : शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बुधवार को ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव दिखा. निफ्टी एक समय 8960 के पार निकल गया था, लेकिन दोपहर के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गयी. आईटी, फार्मा, इंफ्रा और मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली का सबसे ज्यादा दबाव दिखा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 3:57 PM

मुंबई : शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बुधवार को ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव दिखा. निफ्टी एक समय 8960 के पार निकल गया था, लेकिन दोपहर के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गयी. आईटी, फार्मा, इंफ्रा और मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली का सबसे ज्यादा दबाव दिखा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी की वजह से निफ्टी 8900 के पार बंद होने में कामयाब रहा.

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 1207.5 रुपये पर बंद हुआ है. बुधवार के कारोबार में निफ्टी 8960.75 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, तो सेंसेक्स ने 28963.52 तक दस्तक दी थी. हालांकि, ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 34 अंकों की बढ़त गंवायी है, तो सेंसेक्स की करीब 100 अंकों की तेजी हवा हुई है. निफ्टी 8930 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 28900 के नीचे आ गया है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.

हालांकि, एनएसई और बीएसई के बाकी प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी का माहौल ही देखने को मिला है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,868.5 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आयी है. बीएसई के उपभोक्ता उपयोग वस्तु सूचकांक में 1.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version