सेंसेक्स ने जमाया शतक, निफ्टी 8,907.85 के नये स्तर पर पहुंचकर हुआ बंद

मुंबई : मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 100.01 अंक का इजाफा हुआ और यह 0.35 प्रतिशत बढ़कर 28,761.59 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने भी कारोबार में बढ़त बनाते हुए 28.65 अंक या 0.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,907.85 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2017 3:58 PM

मुंबई : मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 100.01 अंक का इजाफा हुआ और यह 0.35 प्रतिशत बढ़कर 28,761.59 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने भी कारोबार में बढ़त बनाते हुए 28.65 अंक या 0.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,907.85 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. हालांकि, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुधार का रुख देखने को मिला था.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 0.02 प्रतिशत के सा‍थ 6.46 अंक बढ़कर 28,668.04 पर कारोबार कर रहा था, तो नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.03 प्रतिशत यानी 2.35 अंक उठकर 8,881.55 अंक के स्तर को छुआ. सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 192.83 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.68 प्रतिशत बढ़कर 28,661.58 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी सोमवार के कारोबार में बढ़त के साथ 57.50 अंक या 0.65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,879.20 पर बंद हुआ. मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही बीएसई में मिडकैप सूचकांकों में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.4 फीसदी की वृद्धि देखी गयी.

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में निफ्टी 8,820 अंक के दायरे से निकलकर 8,888 के स्तर को छूते हुए 8,920 या फिर 9,000 के स्तर को पार कर सकता है. सोमवार को बाजार में विदेशी निवेशकों ने करीब 433 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की थी, जबकि घरेलू निवेशकों ने करीब 828 करोड़ के शेयरों को खरीदा था.

Next Article

Exit mobile version