खुशखबरी! एक फरवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 24 हजार रुपये

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने नकदी स्थिति में सुधार को देखते हुए एक फरवरी से एटीएम से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को समाप्त कर दिया है. आपको बता दें कि नोटबंदी के बादयानी 8 नवंबर से एटीएम से निकासी की सीमा 2000 कर दीगयी थी जिसे बाद में निकासी सीमा बढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 5:27 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने नकदी स्थिति में सुधार को देखते हुए एक फरवरी से एटीएम से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को समाप्त कर दिया है. आपको बता दें कि नोटबंदी के बादयानी 8 नवंबर से एटीएम से निकासी की सीमा 2000 कर दीगयी थी जिसे बाद में निकासी सीमा बढ़ा कर क्रमश: 2500 रुपये और फिर उसके बाद 4500 रुपये और फिर 10 हजार रुपये कर दिया था.

आरबीआइ ने चालू खाते के लिए साप्ताहिक नकदी निकासी सीमा एक लाख रुपये को भी समाप्त कर दिया है और खाताधारी अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकेंगे. जानकारों की मानें तो इससे कारोबारियों को फायदा होगा.यह फैसला त्वरित प्रभाव से लागू हो गया है.

गौर हो कि पिछले दिनों एटीएम से निकासी सीमा को बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दिया था लेकिन बचत बैंक खातों के लिए साप्ताहिक निकासी की सीमा 24,000 रुपये ही रखी गयी थी. वहीं, चालू खाताधारियों के लिए यह सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.