अक्तूबर में औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली : देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में अक्तूबर में गिरावट रही। पूंजीगत सामान के उत्पादन में कमी तथा विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से अक्तूबर में औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा है. इससे पहले जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 2.5 प्रतिशत घटा था, जबकि अगस्त में यह 0.7 प्रतिशत नीचे आया लेकिन इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2016 7:29 PM

नयी दिल्ली : देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में अक्तूबर में गिरावट रही। पूंजीगत सामान के उत्पादन में कमी तथा विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से अक्तूबर में औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा है. इससे पहले जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 2.5 प्रतिशत घटा था, जबकि अगस्त में यह 0.7 प्रतिशत नीचे आया लेकिन इसके बाद सितंबर में इसमें 0.7 प्रतिशत की बढोतरी हुई.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्तूबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.8 प्रतिशत बढा था. पिछले साल अक्तूबर में कारखाना उत्पादन में 9.9 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा पूंजीगत सामान का उत्पादन 16.5 प्रतिशत बढने की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बढ़ा था.

आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 75 प्रतिशत है. अक्तूबर में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 2.4 प्रतिशत घटा. इसी तरह पूंजीगत सामान का उत्पादन 25.9 प्रतिशत नीचे आया

Next Article

Exit mobile version