आयकर रिटर्न की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ायी गयी

मुंबई : करदाताओं के लिए अच्छी खबर है अब वो 5 अगस्त तक इनकम टैक्स का रिटर्न भर पायेंगे. अभी तक इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है. रेवन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया ने कहा कि पीएसयू बैंकों की हड़ताल व जम्मू कश्मीर में अशांति का माहौल को देखते हुए इसकी तिथि बढ़ायी गयी है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2016 8:11 PM

मुंबई : करदाताओं के लिए अच्छी खबर है अब वो 5 अगस्त तक इनकम टैक्स का रिटर्न भर पायेंगे. अभी तक इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है. रेवन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया ने कहा कि पीएसयू बैंकों की हड़ताल व जम्मू कश्मीर में अशांति का माहौल को देखते हुए इसकी तिथि बढ़ायी गयी है.

सरकार ने आयकरदाताओं के लिए रिटर्न भरना आसान कर दिया है. गौरतलब है कि देशभर में करीब 27 लाख नये आयकरदाता कर के दायरे में लाए गए हैं. आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.इनकम टैक्स को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाये गये है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए एक अलग से वेबसाइट है, जिनकी टैक्स केलकुलेशन आसानी से हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version