IRCTC/Indian Railway News : 80 विशेष ट्रेन, 50 फीसद से कम टिकट बुकिंग

देश में बृहस्पतिवार को शुरू की गयी रेलवे की 80 विशेष रेलगाड़ियों में बुकिंग के लिए यात्रियों की ओर से उदासीन प्रतिक्रिया मिली है और औसत 50 प्रतिशत से भी कम सीटों की बुकिंग हुई है, वहीं केवल दो ट्रेनों के लिए शत प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराई है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2020 10:46 PM

नयी दिल्ली : देश में बृहस्पतिवार को शुरू की गयी रेलवे की 80 विशेष रेलगाड़ियों में बुकिंग के लिए यात्रियों की ओर से उदासीन प्रतिक्रिया मिली है और औसत 50 प्रतिशत से भी कम सीटों की बुकिंग हुई है, वहीं केवल दो ट्रेनों के लिए शत प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराई है .

रेलवे द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़ों के अनुसार इंदौर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा की विशेष ट्रेन के लिए 108 प्रतिशत बुकिंग हुई है, वहीं वलसाड स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर की श्रमिक विशेष ट्रेन के लिए 179 प्रतिशत टिकट बुक हुई हैं. इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के लिए जहां क्षमता से अधिक यात्रियों ने बुकिंग कराई है, वहीं हावड़ा से इंदौर आने वाली विशेष रेलगाड़ी के लिए केवल 15 प्रतिशत बुकिंग हुई है. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: … तो क्या दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन ?

मनमाड से मुंबई के बीच चलने वाली पश्चिम रेलवे की एक ट्रेन के लिए 52 प्रतिशत बर्थ बुक हो गयी हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से कर्नाटक और तेलंगाना के लिए चलने वाली ट्रेनों में औसत करीब 30 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हुई है.

रेलवे ने कहा कि उन्होंने अधिक मांग वाले क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं और टिकट प्रतीक्षासूची में भी जा रही हैं, लेकिन आंकड़ों के अनुसार बुकिंग के पहले दिन 80 में से केवल तीन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें बुक हुई हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी पहला दिन है. अधिकतर ट्रेनें साप्ताहिक, सप्ताह में दो बार हैं. इन ट्रेनों के लिए यात्रा का दिन नजदीक आने के साथ-साथ आरक्षण के रफ्तार पकड़ने की संभावना होती है.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version