Family Pension: फैमिली पेंशन पाने में नहीं होगी देरी, बस आपको करना है ये छोटा सा काम

Family Pension, Latest News Updates: अगर आप भी सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशन (Family Pension) पाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक बार जरूर पढ़ें पूरी खबर. दरअसल, फैमिली पेंशन पाने वालों कई लाभार्थियों के सामने यह बड़ी समस्या आ जाती है कि उन्हें राशि मिलने में देरी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 7:52 AM

Family Pension, Latest News Updates: अगर आप भी सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशन (Family Pension) पाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक बार जरूर पढ़ें पूरी खबर. दरअसल, फैमिली पेंशन पाने वालों कई लाभार्थियों के सामने यह बड़ी समस्या आ जाती है कि उन्हें राशि मिलने में देरी होती है. लेकिन अब सेंट्रल फैमिली पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके माध्यम से कोशिश की जारी है कि लाभार्थी को पेंशन पाने में देरी न हो.

फैमली पेंशन पाने के लिए आवेदन लाभार्थियों को कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे. इसके तहत फैमिली पेंशन पाने के लिए आवेदन देना होगा. अगर पति या पत्नी का ज्वाइंट अकाउंट है तो पेंशन पाने के लिए दोनों में से किसी एक को यह दस्तावेज देने होंगे. कर्मचारी के मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी देनी होगी. इसके साथ ही पति\पत्नी को अपने जन्मतिथि का प्रमाण पत्र भी देना होगा. इसके अलावा एक अंडरटेकिंग भी देना होगा कि अगर उनके खाते में तय राशि से अधिक आ जाता है तो उसे रिफंड करना होगा.

वहीं, अगर पेंशनर के साथ ज्वाइंट अकाउंट नहीं है तो पेंशनर की मौत के बाज पति\पत्नी को सीसीएस पेंशन रूल्स फार्म भरना होगा. इसके साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र भी देना होगा. गौरतलब है कि, इससे पहले भी केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए पेंशन के नियमों में बदलाव किया था. इसके तहत, कर्मचारी के 25 साल से कम आयु की संतान, बेरोजगार संतान एवं अविवाहित, विधवा एवं तलाकशुदा पुत्री को भी पेंशन का लाभ पूरी तरह से एवं समान रूप से प्राप्‍त होगा.

बढ़ाई जा चुकी है फैमिली पेंशन की ऊपरी सीमा : वहीं कुछ दिन पहले सरकार ने फैमिली पेंशन की लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी थी. गई है. सरकार का कहना है कि इससे मृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए जीवनयापन में आसानी होगी. और उन्‍हें पर्याप्‍त वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. बता दें, पहले यह राशि अधिकतम 45 हजार रुपये थी, जिसे ढाई गुने से अधिक बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है.

Also Read: SBI Loan: पाना चाहते हैं सस्ता लोन? इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, जानिए योजना से जुड़ी सारी बातें

Posted by: Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version