भारत के “वॉरेन बफेट” राकेश झुनझुनवाला ने कहा, यह बाजार में तेजी की शुरुआत है

मुंबई: प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों से ‘उचित’ रिटर्न का अनुमान लगाते हुए कहा है कि देश का शेयर बाजार ‘दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार’ के शुरुआती चरण में है. वे यहां इंडियन मर्चेंट्स चैंबर (आईएमसी) के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. आईएमसी के बयान के अनुसार झुनझुनवाला ने कहा,‘ भारतीय इक्विटी बाजार के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2016 5:04 PM

मुंबई: प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों से ‘उचित’ रिटर्न का अनुमान लगाते हुए कहा है कि देश का शेयर बाजार ‘दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार’ के शुरुआती चरण में है. वे यहां इंडियन मर्चेंट्स चैंबर (आईएमसी) के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.

आईएमसी के बयान के अनुसार झुनझुनवाला ने कहा,‘ भारतीय इक्विटी बाजार के भविष्य को लेकर निश्चित रुप से कोई संदेह नहीं है और अगर आय बढी तो बाजार भी उठेगा.’ उन्होंने कहा,‘ हम दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार के शुरुआती चरण में हैं, बाजार में पैसा लगाओ और उचित रिटर्न की अपेक्षा करो. ‘
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में दहाई अंक की वृद्धि दर का भी अनुमान लगाया. गौरतलब है कि दुनिया भर के बाजार में स्लोडाउन का खतरा मंडरा रहा है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है. कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले दस -बीस सालों तक भारतीय अर्थव्यव्स्था में तेजी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version