शेयर बाजार में गिरावट जारी , सेंसेक्स 219 अंक लुढ़का

मुंबई :कच्चा तेल कई साल के निचले स्तर पर आने से घरेलू जिंसों के शेयर टूटने का असर शेयर बाजार पर दिखाई दिया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में करीब 220 अंक घटकर तीन माह के निचले स्तर 25,310.33 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा, जीएसटी जैसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2015 9:59 AM

मुंबई :कच्चा तेल कई साल के निचले स्तर पर आने से घरेलू जिंसों के शेयर टूटने का असर शेयर बाजार पर दिखाई दिया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में करीब 220 अंक घटकर तीन माह के निचले स्तर 25,310.33 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा, जीएसटी जैसे कुछ प्रमुख विधेयकों के पारित होने को लेकर नई चिंता पैदा होने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. सतत विदेशी पूंजी निकासी एवं रपया में नरमी का भी असर बाजार पर पडा.तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा उत्पादन नहीं घटाने का निर्णय करने से वैश्विक स्तर पर कच्चा तेल 7 साल के निचले स्तर पर आ गया. इससे बीएसई तेल व गैस सूचकांक 2.14 प्रतिशत तक टूट गया.

बीएसई सेंसेक्स 25,256.79 और 25,542.47 अंक के दायरे में घूमने के बाद 219.78 अंक नीचे 25,310.33 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर सात सितंबर को देखा था जब यह 24,893.81 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.70 अंक नीचे 7,701.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 7,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7,685.45 अंक का स्तर छूआ था

Next Article

Exit mobile version