नेस्ले ने भारत में किया मैगी का उत्पादन शुरु

नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया ने आज कहा कि उसने भारत में अपने सभी पांच नूडल्स कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरु कर दिया है. पांच महीने के प्रतिबंध के बाद नेस्ले ने नौ नवंबर को मैगी नूडल्स का उत्पादन हिमाचल प्रदेश स्थित ताहलीवाल कारखाने से शुरु किया. नेस्ले कर्नाटक के नानजनगढ, मोगा (पंजाब), बिछोलीम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 30, 2015 1:13 PM

नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया ने आज कहा कि उसने भारत में अपने सभी पांच नूडल्स कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरु कर दिया है. पांच महीने के प्रतिबंध के बाद नेस्ले ने नौ नवंबर को मैगी नूडल्स का उत्पादन हिमाचल प्रदेश स्थित ताहलीवाल कारखाने से शुरु किया.

नेस्ले कर्नाटक के नानजनगढ, मोगा (पंजाब), बिछोलीम (गोवा) तथा ताहलीवाल एवं पंतनगर (उत्तराखंड) में मैगी नूडल्स बनाती है. नेस्ले ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि,’ कंपनी ने अपने सभी पांच नूडल्स बनाने के कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरु कर दिया है.’

पिछले सप्ताह, स्विट्जरलैंड की कंपनी ने उत्तराखंड के पंतनगर स्थित अपने कारखाने में मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरु किया. उल्लेखनीय है कि जून में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मैगी नूडल्स में सीसे की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पाये जाने पर उस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Next Article

Exit mobile version