5G Auctions: पांचवें दिन तक मिलीं 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां, जानें लेटेस्ट अपडेट

दूरसंचार विभाग ने इस नीलामी में कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की पेशकश की है. इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज भी शिरकत कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 1:53 AM

5G Auctions Update: देश में 5G स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए जारी नीलामी प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को स्पेक्ट्रम बिक्री मूल्य 1.50 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. नीलामी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहने की संभावना है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी के पांचवें दिन तक लगायी गई कुल बोलियों का मूल्य 1,49,966 करोड़ रुपये हो चुका है.

स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों के बीच होड़ जारी : देश में 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया लगातार पांचवें दिन भी शनिवार को चली. अभी तक 1,49,966 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई जा चुकी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों के बीच जारी होड़ की वजह से नीलामी प्रक्रिया छठे दिन तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों ने 24वें दौर की बोलियां लगाई हैं.

Also Read: 5G In India: भारत में सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी 5G सेवा, केंद्रीय संचार मंत्री ने दी अहम जानकारी

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संतोष जताया : दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा था कि अभी तक नीलामी के लिए रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का करीब 71 फीसदी हिस्सा बेचा जा चुका है. उन्होंने स्पेक्ट्रम नीलामी को कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया पर संतोष भी जताया था. शुक्रवार तक 23 दौर की बोलियां लगायी गई थीं. इस दिन बोलियों के सात दौर पूरे हुए थे.

जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी एंटरप्राइजेज के बीच होड़ : दूरसंचार विभाग ने इस नीलामी में कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की पेशकश की है. इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज भी शिरकत कर रही है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: JIO 5G: 4G से कितनी फास्ट होगी 5G इंटरनेट की स्पीड? रिलायंस जियो ने बताया

Next Article

Exit mobile version