एयरटेल नहीं बदलेगा अपना 4G वाला विज्ञापन, आलोचना को किया खारिज

नयी दिल्ली : विज्ञापन नियामक एएससीआइ द्वारा गुमराह करने वाले 4जी विज्ञापन बंद करने के आदेश पर शीर्ष दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसका सबसे तेज गति का दावा सख्त जांच प्रक्रिया पर आधारित है. कंपनी ने कहा कि वह भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआइ) के अपने विज्ञापन के समर्थन में तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2015 12:20 PM
नयी दिल्ली : विज्ञापन नियामक एएससीआइ द्वारा गुमराह करने वाले 4जी विज्ञापन बंद करने के आदेश पर शीर्ष दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसका सबसे तेज गति का दावा सख्त जांच प्रक्रिया पर आधारित है. कंपनी ने कहा कि वह भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआइ) के अपने विज्ञापन के समर्थन में तकनीकी आंकडे प्रदान कर रही है और वह उक्त मुद्दे की समीक्षा में संबंधी तय प्रक्रिया का अनुपालन कर रही है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया ‘कंपनी को एएससीआइ से अनुकूल प्रतिक्रिया मिलने का भरोसा है.’
बीएसइ ने मीडिया में आयी इस खबर पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था कि एएससीआइ ने एयरटेल को 4जी के गुमराह करने वाले विज्ञापन बंद करने के लिए कहा है. विज्ञापन में अन्य चीजों के अलावा यह भी दावा किया गया है कि एयरटेल अपने 4जी कनेक्शन पर सबसे तेज इंटरनेट गति की पेशकश कर रही है और यदि कोई अन्य परिचालक इससे तेज गति प्रदान कर रहा है तो जीवन भर मोबाइल बिल फ्री कर दिया जायेगा. कंपनी ने बीएसइ को दिये जवाब में कहा ‘4जी सबसे तेजी गति से इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली प्रौद्योगिकी है और इसे वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया गया है.’

Next Article

Exit mobile version