विश्व का 10वां सबसे बडा मोबाइल फोन ब्रांड बना माइक्रोमैक्स

नयी दिल्ली : भारतीय मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता माइक्रोमैक्स जनवरी-मार्च तिमाही में 1.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया के शीर्ष 10 हैंडसेट वेंडरों में शामिल रही. अनुसंधान फर्म गार्टनर ने यह जानकारी दी है. गार्टनर के आंकडों के मुताबिक, 2015 की पहली तिमाही के दौरान फीचर और स्मार्टफोन की कुल बिक्री पिछले साल की इसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 2, 2015 9:49 PM

नयी दिल्ली : भारतीय मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता माइक्रोमैक्स जनवरी-मार्च तिमाही में 1.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया के शीर्ष 10 हैंडसेट वेंडरों में शामिल रही. अनुसंधान फर्म गार्टनर ने यह जानकारी दी है. गार्टनर के आंकडों के मुताबिक, 2015 की पहली तिमाही के दौरान फीचर और स्मार्टफोन की कुल बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले ढाई प्रतिशत बढकर 46.03 करोड इकाइयों की रही.

कोरियाई फर्म सैमसंग 21.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, जबकि 13.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल दूसरे, 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ माइक्रोसाफ्ट तीसरे, 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलजी चौथे और 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनोवो पांचवे पायदान पर रही.

शीर्ष 10 कंपनियों में हुआवेई की बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत, शियाओमी की बाजार हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत, टीसीएल कम्युनिकेशन की बाजार हिस्सेदारी 3.1 प्रतिशत, जेडटीई की बाजार हिस्सेदारी 2.7 प्रतिशत और माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version